Bilkis Bano Case: दुष्कर्म, हत्या के 11 दोषी रिहा, गुस्से से फट पड़े ओवैसी | वनइंडिया हिंदी*Politics

2022-08-16 154

गोधरा (Godhra) के जघन्य बिलकिस बानो कांड (Bilkis Bano Case) में सज़ा याफ्ता 11 दोषियों को जेल से रिहा कर दिया गया है (bilkis bano case convicts released)। सामूहिक दुष्कर्म के जघन्य अपराध में जेल में सज़ा काट रहे दोषियों की रिहाई से देश की सियासत उबल पड़ी है। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) इस फैसला से आग बबूला दिखाई दे रहे हैं और गुजरात सरकार (Gujarat Government) के साथ-साथ पीए मोदी सरकार (PM Modi) (Modi Government) पर बरस पड़े हैं। उन्होंने दोषियों की रिहाई पर नाराज़गी जताते हुए ट्विटर (Twitter) पर ताबड़तोड़ दो पोस्ट दागे हैं। आपको बता दें, कि गुजरात (Gujarat) के गोधरा (Godhra) में आज से तकरीबन 20 साल पहले सामूहिक दुष्कर्म का एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया था। उस वक्त 20 साल की एक बिलकिस बानो (Bilkis Bano) जो कि प्रेगनेंट भी थीं, उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था।

#AsaduddinOwaisi #OwaisiOnBilkisBanoCase #OwaisiOnModiGovt